
लखनऊ । सिंधी समाज की ओर से चालीहा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को लालबाग स्थित हरिओम मंदिर में महाआरती हुई। इस दौरान समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य लाभ व उनकी लंबी उम्र की कामना कर अरदास की। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी की अगुआई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर पाकिस्तान में सिंधी समुदाय की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने पर रोक लगाने के लिए मांग की जाएगी। बैठक में अशोक चांदवानी, किशनचंद, राम बालानी, दिनेश रायचंदानी आदि लोग शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website