प्रयागराज: मैहर के मां शारदा धाम में सोमवार शाम अंधविश्वास के चलते एक श्रद्धालु ने हवन कुंड में अपनी गर्दन पर चाकू चलाकर गर्दन को अलग करने की कोशिश की। देवी भक्त आस्था में इतना डूबा था कि मां के चरणो में सिर चढ़ाने की कोशिश की। प्रयागराज से देवी दर्शन के लिए मैहर धाम गये युवक ने मंदिर परिसर में हवन कुंड के पास अपने गले को चाक़ू से रेत लिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मैहर पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की काफी चहल-पहल थी। तभी ऊपरी तल पर हवनकुंड के पास एक व्यक्ति आग ताप रहा था। उसने अचानक से चाक़ू निकाला और गर्दन पर चाकू चला लिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। यह देखकर अन्य यात्री शोर मचाने लगे। शोर सुनकर पुलिसकर्मी और मंदिर समिति के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। पूरा माजरा समझ में आते ही जख्मी दर्शनार्थी को आनन-फानन नीचे लाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक का नाम लालाराम पुत्र केशरी प्रसाद 30 वर्ष, निवासी गाढ़ा प्रयागराज बताया जा रहा है। वह अकेले ही ट्रेन से देवी दर्शन के लिए मैहर आया था।
The Blat Hindi News & Information Website