कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा शिवसेना में हुए शामिल…

नई दिल्ली: कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रविवार (14 जनवरी) को ही मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए. इस दौरान मुंबई कांग्रेस के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी शिवसेना में शामिल हुए. सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई. दरअसल, देवड़ा ने उस दिन कांग्रेस से इस्तीफा दिया है जब राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की सबसे पुरानी पार्टी मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं. मिलिंद देवड़ा ने रविवार सुबह उस वक्त महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”आज मेरी राजनीतिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण चैप्टर समाप्त हो रहा है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ मेरे परिवार का इस पार्टी के साथ 55 वर्षों का रिश्ता खत्म हो रहा है. मैं सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का वर्षों से दिए जा रहे समर्थन के लिए आभारी हूं.” देवड़ा ने बिना कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाए कांग्रेस को अलविदा कह दिया. इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं की वह शिवसेना में शामिल होंगे. इस्तीफा देने के बाद वह पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे और केवल इतना कहा कि वह दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम होते-होते देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना के साथ जुड़ गए अटल सेतु को लेकर एक दिन पहले जाहिर की थी खुशी बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने एक दिन पहले ही मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था. उधर, मिलिंद देवड़ा रविवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सीएम एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास पहुंचे. जिसके बाद उनके शिवसेना में शामिल होने की अटकलें सही साबित हो गईं. हालांकि कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने की घोषणा करने का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री की तरफ से तय किया गया था

Check Also

सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का द्वितीय सत्र बुधवार से, हंगामेदार रहने की संभावना

जयपुर । सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का द्वितीय सत्र तीन जुलाई से शुरू होगा। सत्र …