योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज परिसर में रोपे पौधे

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के भ्रमण के दौरान रविवार को राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। लगभग आधा घंटा मेडिकल कॉलेज में रहे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ही नहीं ली बल्कि निरीक्षण के दौरान हकीकत भी परखी। फिलहाल मुख्यमंत्री व्यवस्थों से संतुष्ट नजर आए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का कालेज प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने परिसर में मौलश्री के साथ फलदार व छायादार वृक्ष के पौधे भी रोपे। इसके पश्चात प्रशासनिक भवन सहित ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में मरीजों से बातचीत की। उनका हालचाल पूछा। मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एक मरीज की ओर से बुखार की जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने चिकित्सकों को उपचार गंभीरता से करने के निर्देश ही नहीं दिए वरन मरीज को भी अपना ख्याल रखने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने पैरों में विशेष शू पहनकर आरटीपीसीआर जांच लैब भी देखी। ब्लड बैंक, एनॉटमी विभाग सहित अध्ययन केन्द्र भी गए। लेक्चर थेयेटर में सम्बोधन भी किया। प्राचार्य विजय कुमार ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी अनुज झा ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण सहित विकास कार्यों की योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, शासन के प्रमुख सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय सहित कॉलेज के कई वरिष्ठ चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …