जौनपुर में धर्मांतरण का दवाब बनाने के आरोप में सात गिरफ्तार

जौनपुर  : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की शाहगंज पुलिस ने बलात्कार और धर्मांतरण का दवाब बनाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि शाहगंज नगर के एक मुस्लिम युवक ने क्षेत्र के एक ब्राह्मण किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और अपने ही मकान में रखकर तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाये। किशोरी ने जब शादी की, तब युवक ने धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया और इंकार करने पर किशोरी को घर से भगा दिया। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी व धर्म परिवर्तन से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अपराधी की तलाश के दौरान थाना शाहगंज के निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ धारा 376, 120बी व 506 भारतीय दंड विधान 3/5(1) उत्तरप्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिरोध अधिनियम तथा 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर से संबन्धित अभियुक्त अजरम ,इम्तियाज अहमद, मो अहसान,अहद, मो नसीम , शबनम तथा खुश्गुल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …