कोटला मुबारकपुर में एएसआई ने गोली मारकर खुदकुशी की

नई दिल्ली । दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में बीती देर रात दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान राम अवतार के रूप में हुई है। वह मूलतः हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के रहने वाले थे। इसकी पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि घटना देररात 3:00 बजे की है।

एएसआई राम अवतार, सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के साथ कोटला मुबारकपुर के बीपी मार्ग पर नाइट पीकिंग पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान राम अवतार ने सब इंस्पेक्टर को कहा कि वह 10-15 मिनट का रेस्ट लेना चाहते हैं। फिर वह कार में जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद जब सब इंस्पेक्टर प्रेम कार के पास गए तो देखा कि एएसआई राम अवतार ने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली है।

Check Also

महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के पदधिकारियों ने गुरुवार को …