बाइक की रगड़ से ट्रक में लगी भीषण आग,एक व्यक्ति की जलकर मौत…

मिर्जापुर। जिले के देहात क्षेत्र के चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बाई पास के पास एक बड़े ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई, जिसके कारण बाइक की रगड़ से ट्रक में भीषण आग लग गयी। जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक जलकर खाक हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। मामला शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है।

वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक इस दुर्घटना में आग से जल कर एक व्यक्ति कि मृत्यु हो गयी थी, जिसके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे में बड़ा ट्रक जलकर पूरी तरह तबाह हो गया। इस दुर्घटना का मंज़र देख कर उधर से गुजर रहे लोगों की रुह कांप रही थी, उन्होंने ऐसा भयानक हादसा पहले नहीं देखा था।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …