जल्द ही इन दो शहरों के बीच चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन…

Indian Railways: भारतीय रेल समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए इंतजाम करता रहता है. कई बार खास मौके पर रेलवे अलग-अलग रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाता है, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. राजस्थान के अजमेर में आयोजित होने वाले 812वें उर्स मेले को देखते हुए आजमगढ़-मदार जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

इस ट्रेन की शुरुआत 15 जनवरी, 2024 को होने जा रही है. आजमगढ़-मदार जंक्शन-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन (05105/05106) कुल दो फेरे लगाएगी. आजमगढ़ से मदार जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (05105) 15 जनवरी 2024 को आजमगढ़ स्टेशन से दोपहर 3.30 मिनट पर प्रस्थान करके दूसरे दिन मदार जंक्शन को रात को 8.40 पर पहुंचेगी. वहीं मदार जंक्शन-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन (05106) 20 जनवरी को मदार जंक्शन से रात 9.25 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 11.15 मिनट पर आजमगढ़ पहुंचेगी.

ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी
आजमगढ़-मदार जंक्शन के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में एसी के अलावा स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच भी लगे होंगे. यह ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, दिल्ली जंक्शन, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और किशनगढ़ पर ठहरेगी. इन स्टेशनों पर ट्रेन दोनों तरफ से रुकेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग खोल दी है.

 

Check Also

शेयर बाजार :सेंसेक्स करीब 600 अंक उछलकर 73600 के ऊपर निकला

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के …