सुल्तानपुर:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह आज अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुये। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू हुये संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर एक माह में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले सप्ताह में करीब 14 लाख सदस्य बनाये गए हैं, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। वहीं केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेटे हुये कहा कि ये सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपने कदमो के नीचे दबाना चाहते हैं। पत्रकारिता का गला घोंटना चाहती है ये सरकार। मीडिया संस्थानों पर आईटी रेड की भर्त्सना और निंदा करते हुये राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे जिन पत्रकारों से बहादुरी से गांव कस्बो के हालात दिखाए, स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोली, उसे सुधारने के बजाय सरकार पत्रकारों को ही आतंकित कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि आज ये भारत समाचार और दैनिक भाष्कर के साथ हो रहा है कल किसी अन्य चैनल के साथ होगा। संजय ने कहा कि मीडिया और अगर किसी भी तरह का प्रहार होगा तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सबसे पहले खड़े रहेंगे। वहीं जासूसी मामले पर संजय सिंह ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं, मंत्रियों, पत्रकारों के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला और उसके रिश्तेदारों के फोन की जासूसी करवाई गई। बीजेपी को चंदाचोर और मनहूस पार्टी बताते हुये संजय सिंह ने कहा कि इनकी आस्था मंदिर बनवाने में नही बल्कि चन्दाचोरी करने में है। राम के नाम पर ये सभी दलाली खा रहे है । जो राम के नही हुये वो आम के क्या होंगे। सीएम योगी पर आरोप लगाते हुये संजय सिंह ने कहा कि ये प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। साल साल भर से चार चार महिलाएं और एक बच्चे को जेल में रखा गया। वहीं संजय ने कानून व्यवस्था और मंहगाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Check Also
लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय
वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …