निमंत्रण ठुकराने वाले नेताओं पर भड़के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह…

गोंडा। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण को ठुकरा ने वाले नेताओं पर निशाना साधा है‌। सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को निमंत्रण दिया ही क्यों गया। उन्हे निमंत्रण देना ही नहीं चाहिए था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है इस सवाल पर कैसरगंज की बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह विचारधारा की लड़ाई है। राम मंदिर तो बहाना है। इन दलों का असली मकसद तो राम मंदिर के निर्माण में पग पग रोड़ा अटकाने का है।

कारसेवकों पर गोली चलाने के फैसले को सही ठहराने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर भी सांसद ने पलटवार किया। सांसद ने कहा कि जो राम मंदिर का विरोध किए हैं वह आगे भी विरोध करेंगे। राम मंदिर तो एक बहाना है यह विचारधारा की लड़ाई है। यह इनकी मानसिकता है‌। इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को निमंत्रण नहीं देना चाहिए था। आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस समय अयोध्या में राम मंदिर संगठन के लोग बड़े-बड़े नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए निमंत्रण दे रहें है इसी क्रम में कांग्रेस और सपा के नेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन कई नेताओं ने निमंत्रण को ठुकरा दिया है‌।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …