नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोजित गोवा का दौरा गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
पार्टी के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल को गोवा के दो दिवसीय दौरे के लिए बृहस्पतिवार को रवाना होना था। पार्टी के एक सूत्र ने कहा,”दिल्ली के मुख्यमंत्री का गोवा दौरा गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण स्थगित हो गया है। अब वह अगले सप्ताह गोवा जाएंगे।”
The Blat Hindi News & Information Website