बाराबंकी: ट्रक में घुसी एंबुलेंस, मरीज की मौत…

बाराबंकी। हाईवे पर खड़ी एक और ट्रक गुरुवार को एक मरीज की मौत का कारण बन गई। अंबेडकर नगर जिले के एक निजी चिकित्सक द्वारा रेफर किए गए मरीज की एंबुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ जा रहे परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। अकबरपुर के निवासी श्रीपति की 45 वर्षीय पत्नी कुसुमा के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। जिसे वहां के निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था।

गुरुवार को एम्बुलेंस से कुसमा को उसका पति व 21 वर्षीय बेटा सूरज व सूरज की आजमगढ़ की रहने वाली 47 वर्षीय मौसी उषा देवी, निजी चिकित्सालय के डॉक्टर का भाई रजनीश एंबुलेंस चालक इंद्रजीत की एंबुलेंस से उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर लखनऊ अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 33 पर हैदरगढ़ क्षेत्र बम्भरौली गांव के निकट हाईवे पर पहले से खड़ी ट्रक के पीछे एम्बुलेंस घुस गई।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …