नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना के 39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,11,262 हो गई है। इसके साथ ही 416 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,20,967 हो गई है।
35,968 नए डिस्चार्ज के बाद देश में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,05,79,106 हुई। हालांकि अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.31% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.41% है, रिकवरी रेट बढ़कर 97.35% हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 22 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के लिए 11,54,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,74,44,011 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 3.09 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।