वृद्ध युवक पर बंदरों ने किया हमला,मौत…

उन्नाव: सदर कोतवाली अंतर्गत एक वृद्ध युवक के घर की छत पर जाने के दौरान कटखने बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से घबराए वृद्ध बचने के लिए भागे। भागते समय उनका पैर सीढि़यों से फिसल गया और वे गिर गए। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …