Salaar Box Office: सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन मूवी देश और विदेश में करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है. अब प्रभास की ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है.
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने 700 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
प्रभास की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, ‘सालार’ ने 19वें दिन दुनियाभर में 6.05 करोड़ की कमाई की है. इस तरह प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 700 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. अब तक फिल्म की टोटल कमाई 700.37 करोड़ रुपये हो चुकी है.
The Blat Hindi News & Information Website