सोहावल-अयोध्या : राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रहे आटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये ।सूचना पर पहुँची रौनाही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहाँ इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दर्शन नगर के पास स्थित तिवारी पुरवा गांव निवासी मनोज कुमार उर्फ बबलू परिवार वालों को अपनी निजी आटो यू पी 42 बी टी 7489 से लेकर रिश्तेदारी बाराबंकी जा रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे जब वह एन एच 27 पर जुबेर गंज बाजार के पास पहुचे थे। किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।आटो के पलटते ही वहाँ चीख पुकार मच गई।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां इलाज के दौरान आटो चालक मनोज कुमार उर्फ बब्लू उम्र लगभग 46 वर्ष की मौत हो गयी। गम्भीर रूप से घायल 10 वर्षीय आदित्य पुत्र अरविंद तिवारी को लखनऊ रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।इस सम्बन्ध में उप-निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website