शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शाम को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत वितरण के लिए निकल रही शाम की फेरी पर कुछ सामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। तनाव बढ़ने के बाद तीन थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार की शाम को अक्षत वितरण के लिए सायं फेरी निकाली जा रही थी, यह फेरी जब मोती मस्जिद के सामने से गुजरी थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए वहीं कुछ लोगों को चोटें भी आए हैं। पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण बन गए और हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पथराव के बाद बाजार बंद कर दिए गए और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। वही एहतियाती तौर पर मगरिया, काछीवाड़ा और लालपुर क्षेत्र में निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी गई है और प्रकरण दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website