संस्कार भारती के संस्थापक की जयन्ती सांस्कृतिक संध्या नमन का आयोजन
प्रयागराज : संस्कार भारती प्रयागराज द्वारा हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ. प्र.,प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदुस्तानी एकेडेमी के सभागार में संस्कार भारती के संस्थापक संरक्षक पद्मश्री कलाऋषि बाबा योगेन्द्र के जन्मदिन शताब्दि वर्ष पर उनकी स्मृति में सांस्कृतिक संध्या “नमन” का आयोजन किया गया।
संस्कार भारती के प्रयागराज की पूर्व अध्यक्ष कल्पना सहाय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, संस्कार भारती काशी-प्रांत के प्रयागराज विभाग संयोजक सुशील राय ने विशिष्ट अतिथि डा• अतुल सिंह, धनंजय शाश्वत महामंत्री जिला इकाई ने संगठन मंत्री काशी प्रांत दीपक शर्मा तथा विश्वविद्यालय इकाई की डा• इन्दु शर्मा ने वाराणसी से आयीं कलाकार डा•सुचरिता गुप्ता एवं अन्य कलाकारों को भी पुष्पगुच्छ एवं अंग-वस्त्र के माध्यम से स्वागत किया।अतिथियों, कलाकारों एवं संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने बाबा योगेन्द्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
प्रयागराज इकाई के संगीत संयोजक ने ध्येयगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वाराणसी की डा•सुचरिता गुप्ता ने अपने मधुर कंठ एवं स्वरों के साथ गणपति की स्तुति के साथ अपना गायन आरंभ किया।” कह कबीर सुनो भइ साधो जीव ब्रह्म है जाना” निर्गुण के माध्यम से अपनी तालियां बटोरीं। “रामलला जी नयन के कजरा होई गये” प्रो• सौरभ ने हारमोनियम तथा प्रो• पंकज ने तबले पर संगत की।”बाजे-बाजे महारानी के बधइया” बधावा से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया।
डा• प्रदीप भटनागर, शम्भूनाथ श्रीवास्तव, कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, अनूप बनर्जी, निरंकार त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र शर्मा, धनेन्द्र शर्मा, आदित्य तिवारी, सुशील पाण्डेय, राजीव मिश्र, विकास, राकेश मालवीय, डा• अशोक शुक्ला, डा• मधु शुक्ला आदि अनेक विशिष्ट एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम के साक्षी बने।संस्कार भारती प्रयागराज के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र ने मंच-संचालन के साथ सभी अतिथिगण का शब्द-सुमनों से स्वागत एवं आभार प्रकट किया।