एक युवती ने फेसबुक फ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म का आरोप…

लखनऊ। आशियाना थाने में एक युवती ने फेसबुक फ्रेंड पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ गलत हरकत की।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली युवती ने सीतापुर जनपद निवासी आशीष मिश्रा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी बातचीत आरोपी से हुई थी।

आशीष ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर युवती ने हामी भरते हुए मुलाकात भी की। शादी करने के लिए आरोपी ने उससे दो साल का समय मांगा था। इस बीच आरोपी ने उससे दुष्कर्म कर जल्द शादी करने की बात कही। इस बीच आरोपी ने टुकड़ों में करीब दो लाख 70 हजार रुपये भी वसूल लिए।

फिर शादी करने में आनाकानी करने लगा। गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Check Also

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।

  सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल …