सऊदी के नेतृत्व वाले हवाई हमले में 21 हौथी विद्रोहियों की मौत


सना । यमन के मध्य प्रांत अल बेदा में मिलिशिया समूह की स्थिति पर सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा शुरू किए गए हवाई हमलों में कुल 21 हौथी विद्रोही मारे गए। सेना में शामिल चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी है। मेडिक्स ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, शनिवार को हुए इस हवाई हमले में नाटी जिले के कई स्थानों पर ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया पर हमला बोला गया, जिसमें 21 की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाके में स्थित अस्पताल में ले जाया गया। हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने शुक्रवार की देर रात नाटी जिले में पांच हवाई हमलों की सूचना दी। इसके अलावा, अधिक विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं किया गया। यह जिला हौथी समूहों का गढ़ है। राजधानी सना से लगभग 268 किमी दक्षिण पूर्व में बसे इस प्रांत का अधिकांश भाग साल 2014 से समूह के नियंत्रण में है। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित यमनी सेना इस महीने प्रांत के उत्तर और दक्षिण में कई नए रणनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ी है। यमन में साल 2014 के अंत से गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है। हौथी मिलिशिया के द्वारा कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर लेने और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सना से बाहर कर देने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई। सऊदी के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने मार्च, 2015 में हादी की सरकार का समर्थन करने के लिए यमनी संघर्ष में हस्तक्षेप किया।

Check Also

इमरान खान को रिहा करने की मांग, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को गिरफ्तार किया

रावलपिंडी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के …