बरेली: ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत….

बरेली: दो अलग-अगल घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक युवक मोबाइल से बात कर रहा था तो वहीं दूसरी घटना में मजदूर पटरी पर बैठा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें, पहली घटना थाना किला की है। थाना किला क्षेत्र के कटघर नई बस्ती के रहने वाले 28 वर्षीय करण गुप्ता के भाई अनुज गुप्ता ने बताया कि कल शाम फोन से बात करते हुए बाकरगंज रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वह प्राइवेट नौकरी कर अपने घर का गुजारा करता था।

वहीं दूसरी घटना में थाना सीबीगंज क्षेत्र महेश पूरा निवासी 30 वर्षीय जागीर पुत्र रफी अहमह के परिवार वालों ने बताया कि कल शाम खाना खाकर घर के पास से होकर गुजरने वाली ट्रेन की पटरी पर बैठा हुआ था। अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …