यूपी. यूपी. महोत्सव को ही हम सब पूरा हिन्दुस्तान समझते हैं – इंद्रजीत तिवारी निर्भीक
लखनऊ अलीगंज सेक्टर -ओ के पोस्टल ग्राऊण्ड में यूपी. प्रदर्शनी के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित यूपी. महोत्सव में प्रगतिशील मानव कल्याण एवं शिक्षण संस्थान की संस्थापिका डॉ.राधा बिष्ट एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव के प्रमुख दिशा निर्देशन में झरना काव्य संगम एवं प्रगतिशील काव्य भूषण सम्मान समारोह का आयोजन छ्न्द के प्रख्यात कवि आचार्य ओम् नीरव के अध्यक्षता में प्रख्यात कवयित्री डॉ.करूणा पाण्डेय मुख्य अतिथि, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक विशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विशेष रूप से अध्यक्षता कर रहे आचार्य ओम् नीरव को काव्या चार्य सम्मान और लगभग पांच दर्जन साहित्यिक रचनाकारों को प्रगतिशील काव्य भूषण सम्मान संस्थापिका डॉ.राधा बिष्ट एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव ने भेंट किया।
तत्पश्चात् डॉ.मधु पाठक मांझी द्वारा मां शारदे श्वर साधना का प्यार दें, अशुद्धता को शुद्ध कर मम ज्ञान दें, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक -गाजीपुर ने – यूपी. महोत्सव को हम सब जन-जन का शान समझते हैं, यूपी. महोत्सव को हम सब पूरा हिन्दुस्तान समझते हैं,ना इज्जत की चिन्ता ना पीटने का ग़म, बहुत प्यार करते हैं, तुमको सनम, डॉ.पारस नाथ श्रीवास्तव ने – आप सब आज यूपी. महोत्सव में बड़े प्यार से बैठे हैं, क्या पहले से अब आप सबका हाल चाल अच्छे हैं, डॉ.राधा बिष्ट ने कहा कि – ज़िन्दगी प्यार से जिया जाए,बैरभाव त्याग कर खुशी से ही जिया जाए,मोहन बिष्ट ने – चलते -चलते चले जाओ, हौसलों को बुलंद रख, अपने मुकाम को पाओ, डॉ.मधु पाठक मांझी ने – लिखती हूं क़लम से कलमकार नहीं हूं,रचती तो हूं रचना पर, रचनाकार नहीं हूं, सहित अनेकों रचनाकारों द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संचालन- डॉ.राधा बिष्ट एवं डॉ. पारस नाथ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
Check Also
फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …