फ़िलीपींस के हिनाटुआन में महसूस किए गए भूकंप के झटके….

बीजिंग। फ़िलीपींस के हिनाटुआन में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि फिलीपींस के हिनटुआन से 25 किमी पूर्व में बुधवार को 01:11:30 ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 8.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 63.9 किमी की गहराई पर निर्धारित था।

Check Also

ट्रंप की ‘टैरिफ स्ट्राइक’ से बचे, क्या है इसकी वजह?

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 184 देशों …

05:05