बरेली: सड़क पर खेल रही 10 साल की मासूम बच्ची को तेज गति से जा रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना देवरनिया के गांव आसपुर खेड़ा के रहने वाले स्वर्गीय सतीश के परिजनों ने बताया उनकी 10 वर्षीय बेटी राधिका मंगलवार की शाम गांव के पास नहर के पास खेल रही थी। तभी तेज रफ्तार गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतका के पिता सतीश की एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बेटी की मौत के सदमे में सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।