बरेली: परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
थाना बहेड़ी के गांव सुकटिया के रहने वाले 19 वर्षीय सुमित पुत्र प्यारेलाल के भाई वेद प्रकाश ने बताया आज सुबह बाइक से ग्राम नकसुआ के रहने वाला भांजे अंकित के साथ बाइक से रिछा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की परीक्षा देने के लिए निकले थे।
इस दौरान मकसूद गंज के पास तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे बैठे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।