भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
भागलपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित रंजन ने बताया कि इस क्षेत्र के गोसाईदासपुर गांव में एक अपराधी ललन यादव के घर में कुछ अपराधियों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अजय चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया।
रंजन ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ललन यादव के पास से एक लोडेट कट्टा जब्त हुआ और जबकि उसके घर की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल, एक सेमी राइफल तथा 19 जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जबकि अन्य तीन अपराधियों की पहचान संजय यादव, सुनील दास और मनीष कुमार के रुप में हुई है। मास्टर माइंड ललन यादव के विरुद्ध कई आपराधिक मामला दर्ज है और अन्य तीन के अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Check Also
कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..
kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …