लखनऊ: यूपी में जबरदस्त ठंड के बीच राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। घने कोहरे के बीच बारिश ने सर्दी और बढ़ा दी है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुँच गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बताते चलें कि प्रदेश में बीते एक हफ्ते से ठंड का सर चरम पर पहुँच गया है। पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद से कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। घने कोहरे के साथ ही पाला गिरने से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। मंगलवार रात से कानपुर, मेरठ, प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीँ किसानों की मानें तो फसलों के लिहाज से ये बारिश अच्छी है। उनका कहना है कि इससे सिचाईं में खर्च होने वाली लागत में कमी आएगी। साथ ही गेहूं समेत कई फसलों की पैदावार में भी इजाफा देखने को मिलेगा
The Blat Hindi News & Information Website