साल के आखिरी दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती।
कुशीनगर ; जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर स्थित खरदर पुल के समीप बीती रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बीते रविवार की रात कसया नगर पालिका के वार्ड संख्या – तीन संत गाडगे नगर (सपहा नौकाटोला) निवासी फल व्यवसायी 30 वर्षीय सतीश यादव पुत्र राधेश्याम यादव किसी काम से तुर्कपट्टी गया हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे वापस घर लौटते समय खरदर पुल के पास बदमाशों ने सतीश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को उनकी बाइक सड़क के एक तरफ और शव दूसरी तरफ पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब तकरीबन साढे दस बजे सतीश यादव तुर्कपट्टी से घर आ रहे था। बताया जाता है कि चलने से पूर्व सतीश ने गांव के अपने एक दोस्त को फोन के जरिए आने की सूचना दी। इसके चंद मिनट बाद ही सतीश ने फिर फोन कर बदमाशों द्वारा पीछा किए जाने की सूचना अपने दोस्त को दी, जब तक दोस्त व परिजन मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही बदमाशों ने पीछा कर खरदर पुल के समीप सतीश के सिर में गोली मारकर फरार हो गये थे। इससे सतीश की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल पहुंच कर मौका-ए-वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, हल्का एसआई शेषनाथ यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहे।