सेल्फी लेते वाटरफॉल में गिरे युवक की मौत…
मीरजापुर। आंग्ल नव वर्ष पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की सेल्फी लेते समय वाटरफॉल (जलप्रपात) से नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना संतनगर थाना क्षेत्र के सिरसी फाल की है।
लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला निवासी राकेश (24) बनारसी अपने भाई सूरज, दोस्त अर्जुन और महेंद्र के साथ सोमवार को पिकनिक मनाने सिरसी फाल गया था। वहां खाना खाने के बाद चारों सेल्फी लेने के लिए फाल के ऊपरी हिस्से पर पहुंच गए। सेल्फी लेते समय राकेश का पैर फिसला और वह नीचे पत्थर से टकराकर पानी में गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल को पानी से बाहर निकलवाकर उपचार के लिए बाइक से पीएचसी पटेहरा भिजवाया। परन्तु उसके साथी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले गए, चिकित्सक ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव ने बताया कि सेल्फी लेते समय फाल से गिरकर युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website