बिहार के छपरा में बदमाशों ने होमगार्ड जवान को रौंदा, मौत….
पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। छपरा में बदमाशों ने बाइक से रौंद कर एक होमगार्ड जवान की जान ले ली। घटना सोनपुर-छपरा हाईवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज बाजार के अब्दुलही गांव की है।
होमगार्ड जवान की पहचान शिवमंगल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाश नयागांव से सोनपुर की तरफ जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नयागांव थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने तीनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। भागने के दौरान बदमाशों ने होमगार्ड जवान शिवमंगल सिंह को रौंद डाला।
इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से नीचे गिर गए। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया और दो बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान और बदमाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
The Blat Hindi News & Information Website