दुल्हनिया 3: जानिए- कब शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग?

Dulhania 3: वरुण धवन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. अपने करियर में एक्टर ने कईं शानदार फिल्में दी हैं. ‘ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी से वरुण धवन को काफी पॉपुलैरिटी मिली और एक बार फिर एक्टर ‘दुल्हन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में ‘दूल्हा’ बनने के लिए तैयार हैं. दरअसल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्टर ने निर्देशक शशांक खेतान के साथ दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए हाथ मिलाया है.

कब शुरू होगी वरुण धवन स्टारर ‘दुल्हनिया 3’ की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘दुल्हनिया 3’ की शूटिंग 2024 के एंड में शुरू होने वाली है. पोर्टल के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि, “वरुण, शशांक और करण जौहर ने ‘दुल्हनिया 3’ के लिए कई विचारों पर चर्चा की है और फाइनली एक को लॉक कर दिया. फिल्म 2024 के एंड में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

दुल्हनिया सीरीज़ का वरुण और आलिया भट्ट से गहरा नाता है. रिपोर्ट के मुताबित सूत्र ने आगे बताया कि वरुण धवन द्वारा अपने पिता डेविड धवन की रमेश तौरानी द्वारा निर्मित अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वे दुल्हनिया 3 की शूटिंग 2024 के एंड में शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, ‘करण जौहर अपने स्टूडेंट के साथ दुल्हनिया ट्राइलॉजी को पूरा करने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.’

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …