माइकल वॉन ने टीम इंडिया को सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीमों में किया शामिल…

SA vs IND: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया आलोचनाओं के घेरे में है. देश और विदेश के क्रिकेट जानकार टीम इंडिया की इस बुरी हार पर अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो भारतीय टीम के लिए यहां तक कह दिया है कि यह टीम कुछ भी नहीं जीत पाती है. उन्होंने भारतीय टीम को दुनिया में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में शामिल किया है.

फॉक्स स्पोर्ट्स पैनल डिस्कशन में वॉन ने यह बातें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ के साथ बातचीत में कही. सबसे पहले उन्होंने मार्क वॉ से पूछा कि क्रिकेट की बात करें तो आपको नहीं लगता कि भारतीय टीम दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक है? मार्क वॉ कुछ कहते उससे पहले ही माइकल वॉन ने अपने सवाल को विस्तार देते हुए कहा, ‘वह पिछले कुछ समय में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं जीते हैं. मुझे लगता है कि वह सबसे कम उपलब्धियां हासिल करने वाली टीम है.’

और क्या-क्या बोले माइकल वॉन?
वॉन कहते हैं, ‘वे कुछ भी नहीं जीतते. आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा जीता था? उनके पास जो भी बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, टैलेंट है, इतना सारा स्किल सेट होने की बात होती है. तो उन्हें ऐसे में कुछ तो जीतना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया में वे दो बार टेस्ट सीरीज जीते. बहुत अच्छी बात है. लेकिन इसके अलावा पिछले कुछ वर्ल्ड कप वे नहीं जीत पाए. टी20 वर्ल्ड कप में भी वे कहीं नहीं रहे.’

 

Check Also

नईदिल्ली ,आईपीएल के बीच धोनी के नाम से वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में बल्ले से धूम मचा रहे एमएस धोनी के नाम …