बरेली: सैन्य अध्ययन की परीक्षा में एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया…..

बरेली। तीन दिन के अवकाश के बाद एक बार फिर से गुरुवार से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गईं। अब 30 जनवरी तक लगातार परीक्षा होगी। इस दौरान कोई अवकाश भी नहीं होगा।

गुरुवार को परीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज में सैन्य अध्ययन की परीक्षा में एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया। सचल दल ने छात्रा का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सुबह की पाली में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने जब चेकिंग की तो सैन्य अध्ययन की परीक्षा में एक छात्रा के पास से नकल की हाथ से लिखी पर्ची मिलीं। जिस पर उसे बुक किया गया। इसके अलावा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …