केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप…..

कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा: उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी के सामने राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!
क्या है भारत न्याय यात्रा?
बता दें कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने की बुधवार को घोषणा की. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी और इस दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी.

 

Check Also

रायबरेली : रिश्तों और विरासत के बीच क्षेत्र में अनुपस्थिति बना मुद्दा

रायबरेली । इमोशनल बातें और पारिवारिक कनेक्शन। सौ सालों की दुहाई और विरासत के लिये …