जयंत चौधरी को जन्मदिन पर सीएम योगी ने दिया तोहफा….

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को बर्थ डे गिफ्ट दिया है. यह दावा रालोद चीफ ने खुद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर यह दावा किया. दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती में एज लिमिट को लेकर चल रहे विवाद पर मंगलवार शाम सीएम ने फैसला किया और 3 साल की छूट बढ़ा दी. इस पर जयंत ने पोस्ट किया.

राज्यसभा सांसद ने लिखा- कल मेरा जन्मदिवस है और इससे अच्छा तोफ़ा नहीं मिल सकता! उत्तर प्रदेश में 60,244 सिपाही भर्ती में 3 साल की आयु सीमा बढ़ेगी! योगी जी ने उचित निर्णय लिया है. रालोद कार्यकर्ताओं ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ज़बरदस्त तरीक़े से उठाया और अपनी बात मनवाई है

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …