मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे आगरा,105 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा के बटेश्वर के दौरे पर आ रहे हैं। वे बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के उत्सव में एक समारोह में शामिल होने आएंगे क्यों कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म स्थल और कार्य स्थल दोनों रहे हैं।

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे और इस मौके पर बटेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री बटेश्वर से आगरा गोवर्धन व मथुरा के लिए हवाई यात्रा का शुभारंभ करेंगे जिसके लिए वे यहां 105 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

कुछ इस तरह रहेगा कार्यक्रमों का समय
सुबह 11:45 पर राजकीय वायुयान से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे योगी, आगरा से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, दोपहर 12:10 पर बटेश्वर हेलीपैड पर पहुंचेगा, दोपहर 12:15 पर कार द्वारा पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल, दोपहर 12:15 से 1:00 बजे तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे और प्रतिमा का अनावरण करेंगे, दोपहर 1:35 पर खेरिया एयरपोर्ट से देहरादून के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …