विदेशी नंबर से एएमयू छात्र को मिली फोन पर धमकी,मांगे 30 लाख रुपये…..

एमएमयू में एमए के एक छात्र को विदेशी नंबर से मोबाइल फोन पर धमकी भरी कॉल आई है। धमकाने वाले ने उससे 30 लाख रुपये की चौथ मांगी है और न देने पर सुबह का सूरज न देखने की धमकी मिली है। फोन पर मिली इस धमकी से डरे छात्र ने इस मामले में थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर राशन वाली गली निवासी इमरान राणा ने बताया कि वह एएमयू से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं और रियल स्टेट का कारोबार भी कर रहे हैं। आरोप है कि 23 दिसंबर को शाम करीब सवा तीन बजे उनके मोबाइल पर विदेशी कॉल आई। फोन रिसीव करने पर उन्हें धमकी मिली और 30 लाख रुपये की चौथ मांग की गई। इसी मोबाइल नंबर से उन्हें थोड़े -थोड़े समय के अंतराल के बाद कॉल आई और धमकी दी गई।
फोन कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि उसे 30 लाख रुपये की रंगदारी न दी और किसी को इस बारे में बताया तो सुबह का सूरज नहीं देख सकोगे। छात्र ने खुद की जान को खतरा बताते देर शाम थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी है।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …