सीएम योगी ने जताई एक नई इच्छा, अयोध्या स्टेशन का नाम अब होगा अयोध्या धाम….

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानि गुरुवार को अयोध्या में अपने भ्रमण पर थे। यहां पर सबसे पहले उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किये थे उसके बाद वो हनुमानगढ़ी मंदिर गए थे। इसके बाद सीएम योगी ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की थी। सूत्रों से जुड़ी जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने अब एक नई इच्छा जताई है। जो जल्द ही मूर्तरूप ले सकती है। अयोध्या स्टेशन को अब नया नाम मिल सकता है।

नया नाम अयोध्या धाम होगा। ऐसी सीएम योगी की इच्छा है। उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा में यह बात बताई है। बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद यहां बड़ी मात्रा में भक्तों और पर्यटकों के आने की संभावना है। सीएम योगी की इच्छा है कि जैसे ही पर्यटक या भक्त स्टेशन पर उतरें तो उन्हें भक्ति भाव महसूस हो। अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी राममंदिर के तर्ज पर बन रहा है। जो अद्भुत और औलौकिक है

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …