आगरा। आगरा के तहसील सदर में तैनाद एक लेखपाल पर पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया हुआ है। बुधवार देर रात्रि सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा एक पीड़ित का आरोप है। कि खतौनी में नाम बढ़ाने के लिए लेखपाल ने उसे 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने पांच लाख तो दे दिए इसके बाद लेखपाल की शिकायत अधिकारियों से कर दी मौके पर अधिकारी पहुंचे उससे पहले लेखपाल अपनी कार को छोड़कर भाग निकला अधिकारियों ने कार को पुलिस के हवाले कर दिया बताया गया की सुबह कैमरे की निगरानी में कर को खोला जाएगा।
बमरौली कटरा निवासी उमेश का आरोप है। कि बमरौली कटारा के ही लेखपाल चौधरी भीमसेन हैं। कुछ दिनों पूर्व उसके एक परिचित को खतौनी में नाम बडवाना था इसके लिए उन्होंने लेखपाल से संपर्क किया लेखपाल ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी पीड़ित ने बुधवार को अपने हाथ से लेखपाल को पांच लाख दिए लेखपाल ने पैसे अपनी स्विफ्ट कार में रखे और तहसील आ गए। जहां लेखपाल ने कार खड़ी की थी वहीं आकर पीड़ित खड़े हो गए और डीएम कमिश्नर, एसडीएम, एंटी करप्शन इनकम टैक्स के अधिकारियों को लेखपाल द्वारा ली गई रिश्वत की शिकायत की
रात्रि 10:00 बजे तक खड़ी रही तहसील परिसर में कार
रिश्वत की शिकायत होने की जानकारी पर लेखपाल अपनी कार को छोड़कर भाग निकला और रात्रि करीब 10:00 बजे तक तहसील परिसर में कार खड़ी रही रिश्वत लेने की सूचना पर एसडीएम सदर और एसपी लोहा मंडी तहसीलदार मौके पर पहुंचे
The Blat Hindi News & Information Website