लखनऊ। सीएम योगी गुरुवार को रामनगरी में होंगे। वे यहां सबसे पहले सुबह 11 बजे यहां रामकथा एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिसके बाद सीएम योगी भगवान रामलला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी का संतों से मिलने का कार्यक्रम हैं। सीएम योगी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या जा रहे हैं। 22 जनवरी को रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ विभिन्न देशों के बड़े नेता आने जा रहे हैं। इसी को लेकर पूरी अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है।