मुम्बई : डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और शाहरुख खान की इस फिल्म की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघर खचाखच भरे हुए नजर आए. इतना ही नहीं थिएटर्स के अंदर फैंस शाहरुख खान की फिल्म के गाने लुट-पुट गया पर खूब झूमते और जश्न मनाते नजर आए.
साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल के ब्रेक के बाद पठान के साथ कमबैक किया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद शाहरुख खान ने जवान से सिनेमाघरों में तहलका मचाया. एक्टर की इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
वहीं अब जब साल खत्म होने वाला है को किंग खान ने ‘डंकी’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है . फिल्म जब आज रिलीज हो गई है तो इसके बंपर ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है.
‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में ही कर ली है करोड़ों की कमाई
वहीं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के पहले दिन के लिए धुआंधार टिकट सेल हुए हैं. फिल्म के फर्स्ट डे के लिए देशभर में 4 लाख 95 हजार 874 टिकट सेल हुए हैं और इसी के साथ ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि डंकी की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं है बावजूद इसके शाहरुख खान की इस फिल्म के ओपनिंग डे पर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद है. गौरतलब है कि ‘डंकी’ गुरुवार को यानी वीकडेज पर रिलीज हो रही है ऐसे में फिल्म अगर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करती है तो ये काफी शानदार कलेक्शन होगा
The Blat Hindi News & Information Website