ये खास ट्रिक WhatsApp पर अपनाएं,मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं चलेगा किसी को पता

WhatsApp: आज के दौर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप का यूज कर रहा है। ज्यादतर लोगों को व्हाट्सएप के कई तरह के टिप्स मालूम हैं। हालांकि कुछ टिप्स ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है।

बिना ब्लू टिक व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने के लिए व्हाट्सएप एप में प्राइवेसी फीचर को बदलना होता है, लेकिन एक ट्रिक की मदद से ब्लू टिक ऑन होने के बाद भी बिना मैसेज को देखे आप मैसेज पढ़ सकते हैं और मैसेज भेजने वालों को इसका पता भी नहीं चलेगा।

बता दें सभी एंड्रॉयड फोन में एक नया फीचर मिल रहा है जिसका नाम नोटिफिकेशन हिस्ट्री है। इसमें फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन सेव रहते हैं। इसमें व्हाट्सएप के मैसेज भी सेव रहते हैं।

यहां से आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग चेंज किए बिना व्हाट्सएप के सभी मैसेज पढ़ सकते हैं। यहां से मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज भेजने वाले को पता नहीं चलता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है। इस ट्रिक से आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाएं।
अब सर्च बार में नोटिफिकेशन हिस्ट्री लिखकर सर्च करें।
अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सबसे नीचे दिख रहे मोर सेटिंग पर क्लिक करें।
अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री खुलते ही आपके सभी तरह के नोटिफिकेशन समय के साथ दिख जाएंगे।

Check Also

सीने का दर्द गैस या फिर हार्ट अटैक का लक्षण

वैश्विक स्तर पर हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ …