शाहरुख खान की फिल्म‘डंकी’ की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग….

मुम्बई: शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. बॉलीवुड के किंग खान की इस साल दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ पहले ही ब्लॉकबस्ट रही हैं वहीं अब साल के खत्म होने पर शाहरुख खान ‘डंकी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल रिलीज से पहले ही ‘डंकी’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ के फर्स्ट डे के शो के लिए अब तक कितने टिकट सेल हो चुके हैं?

‘डंकी’ की फर्स्ट डे के शो के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर इतना ज्यादा बज है कि इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. कईं फैंस ने तो ‘डंकी’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरे के पूरे थिएटर ही बुक करा रहे हैं. वहीं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग के आकंड़ों की बात करें तो

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ के देशभर में फर्स्ट डे के लिए अभी तक 2 लाख 55 हजार 796 टिकट बिक चुके हैं.
इसी के साथ ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले 7 करोड़ 46 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
देशभर के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स हुए हाउसफुल
वहीं कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग के चलते देशभर के 70 फीसदी मल्टीप्लेक्स पहले दिन के लिए हाउसफुल हो गए हैं. दरअसल खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने ट्वीट कर ये दावा किया है. केआरके ने लिखा है, “ एडवांस बुकिंग के कारण पूरे भारत में लगभग 70% मल्टीप्लेक्स थिएटर पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …