नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के संतोष नगर में शुक्रवार देर रात ट्रक चालक पवन (27) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले परचून दुकानदार दिनेश बंटी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में ताबड़तोड़ चाकू से वारकर वारदात की।
इसके बाद आरोपी पत्नी के साथ भाग गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से संभल निवासी पवन पत्नी के साथ संतोष नगर में करीब दस साल से किराये पर रहता था।
वह ट्रक चलाकर और पेंटिंग कर परिवार का गुजारा करता था। शुक्रवार देर रात सामने रहने वाला बंटी उसके घर आया। आरोपी ने पवन के साथ बैठकर शराब पी, फिर एक के बाद एक चाकू से उस पर चार वार किए। कुछ ही देर में पवन की मौत हो गई।
इस दौरान पत्नी ने पवन को बचाने का भी प्रयास किया। वारदात के बाद बंटी पत्नी को लेकर भाग गया। पड़ोसियों ने रात करीब 12 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पवन की पत्नी ने बंटी पर केस दर्ज कराया है। आरोपी बंटी के चाकू लेकर भागते हुए सीसीटीवी में भी कैद होने की भी जानकारी मिली है।
आरोपी की पत्नी से बात करता था पवन
जांच में पुलिस को पता चला है कि पवन आजाद के मकान में जबकि बंटी ऋषि के मकान में किराये पर रहता था। बंटी परचून की दुकान चलाता है। बंटी और पवन का एक-दूसरे के घर आना-जाना भी था। परचून की दुकान बंटी की पत्नी भी बैठती थी।
The Blat Hindi News & Information Website