भोजपुरी फिल्म ‘आसरा’16 दिसंबर को होगी रिलीज….

मुंबई। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘आसरा’ 16 दिसंबर को रिलीज होगी। रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आसरा का पोस्टर शेयर कर बताया है आसरा-मूवी रिलीजिंग एट ए थिएटर नियर यु ऑन 16 दिसंबर 2023 (आल ओवर इंडिया) इस फिल्म में रितेश पांडेय और सपना चौहान की जोड़ी नजर आएगी।

रत्नाकर कुमार ने कहा कि आसरा 16 दिसंबर को पूरे भारत के एक साथ रिलीज की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। क्योंकि इसमें भोजपुरी समाज के हर उस पहलू को दिखाया गया है। जो हर किस को इस फिल्म से जोड़ता हुआ नजर आएगा। फिल्म आपको जहां प्यार और समर्पण दिखाया गया है, तो वही एक गरीब मां-बेटी को जीवन यापन की कहानी को बड़े ही सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। ओवर ऑल कहूं तो ये फिल्म दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है। मेरी सभी दर्शकों से अपील है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखे और भोजपुरी इंडस्ट्री को सपोर्ट करे। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। फिल्म आसारा के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, संगीतकार रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव हैं।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …