पीलीभीत: नवजात का नाले में मिला शव….

पीलीभीत: थाना गजरौला क्षेत्र के गांव उगनपुर ने शुक्रवार सुबह नाले में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण रोज की तरह कामकाज पर जाने को निकले तो शव पर नजर पड़ी। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने शक जताया कि कोई बाहरी व्यक्ति नवजात का शव फेंक गया होगा। सुहास चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि जांच की जा रही है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …