गोंडा: बिजली के मोटर से खेत की सिंचाई करना बाप बेटे के लिए जानलेवा बन गया। रात में सिंचाई के दौरान बिजली की केबल की चपेट में आकर बाप बेटे की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर के बलिकरनपुरवा गांव के रहने वाले राघवेंद्र सिंह(45) अपने बेटे विपिन सिंह(20) के साथ बृहस्पतिवार की रात खेत की सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई के लिए उन्होंने बिजली का मोटर लगा रखा था और उसकी केबिल खेत में बिछाई गई थी। रात में अचानक दोनों बाप बेटे केबिल की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने के कारण दोनों बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और गांव में मातम का माहौल है पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हुई है। शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website