अमित शाह ने बताईं पीएम मोदी की तीन खूबियां….

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उनके चेहरे पर जिस तरह की सफलता हासिल की है, उसे देखकर उन्हें अगर मौजूदा समय में देश की राजनीति का जादूगर कहें तो शायद गलत नहीं होगा.

यहां गजल की जगह पीएम मोदी का भाषण, उनका काम, उनकी रणनीति और उनकी दूरदर्शिता है, जो युवा, बुजुर्ग और महिलाओं हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह के नतीजे आए वो यही साबित करते हैं. इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने सीएम के नाम का ऐलान करने की जगह पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. भारतीय जनता पार्टी में चाणक्य के नाम से मशहूर अमित शाह भी इस बात को मानते हैं. उन्होंने आजतक के कार्यक्रम एजेंडा 2023 में पार्टी की सफलता से लेकर नरेंद्र मोदी पर खुलकर बात की.

राजनीति को पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस तक ले गए हैं मोदी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शानदार जीत पर जादू को लेकर किए गए सवाल पर अमित शाह ने कहा, “कोई जादू वादू नहीं है. भारतीय राजनीति में मोदी जी जैसा दूर दृष्टिपूर्ण और इतना अथाह परिश्रम करने वाला न नेता देखा है, न प्रधानमंत्री देखा है और न पार्टी का लीडर देखा है. मोदी जी ने राजनीतिक नेता के रूप में राजनीति के अंदर लोकतांत्रिक मूल्य को प्रस्थापित करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. जाति की राजनीति हो, परिवारवाद हो या तुष्टिकरण हो… तीनों के खिलाफ बोले बगैर अपने काम से एक सकारात्मक एजेंडा सेट करते हुए देश की राजनीति को पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की ओर ले जाने का काम पीएम मोदी ने किया है.”

मोदी के नेतृत्व में पार्टी अपने उच्चतम सफलता के शिखर पर

अमित शाह ने आगे कहा “2014 में युवाओं में घोर निराशा व्याप्त थी. आज हम 2024 की शुरुआत में हैं और देश का युवा उत्साह से भरा हुआ है और 2047 में भारत को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने के नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. पार्टी के नेता के नाते पीएम रहते हुए पार्टी का कोई दायित्व न होने के बाद भी उन्होंने बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक को अपने परिश्रम से अपने मार्गदर्शन से हमेशा प्रेरित किया और कैडर को जस का तस रखा. पार्टी आज अपने उच्चतम सफलता के शिखर पर है. शायद ही आज कोई ऐसा नेता हो जो युगदृष्टा हो अथाह परिश्रमी हो और सार्वजनिक सूचिता को ऊंचाइयों पर ले जाने वाला हो. पीएम मोदी ने इन तीनों में अपने आप को पीछे रखकर पार्टी को आगे रखकर, अपने आप को पीछे रखकर देश को आगे रखकर नेतृत्व किया है. ऐसा नेता भारत ही नहीं, दुनिया में भी कहीं नहीं है. हमारी जीत का एकमात्र और एकमात्र कारण पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं.”

बताया मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत का कारण

एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की जीत पर अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने 10 साल में लगभग 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है. 60 करोड़ लोगों को बेसिक सुविधाएं प्रदान की हैं. सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं तीन राज्यों के लोगों को मिला है. हमारी जीत का सबसे बड़ा कारण लाभार्थियों की एक बड़ी फौज ही है. गवर्नेंस के इस नए कॉन्सेप्ट ने पार्टी को बहुत फायदा पहुंचाया है.”

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …