केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसकी जानकारी मिलते ही कर्नलगंज पुलिस ने साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी की फेसबुक आईडी और आईपी एड्रेस की मदद से उसके बारे में पता लगा रही है।

कर्नलगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी है। इस पर दरोगा उमाशंकर ने सरदार वंशी रामपाल वर्मा के खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर सरदार बंसी रामपाल वर्मा के नाम से बने अकाउंट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। साइबर सेल की मदद से पुलिस यह पता लगा रही है या किसकी आईडी है कहीं ऐसा तो नहीं कि फेक आईडी से टिप्पणी की गई है। इससे पूर्व भी सीएम पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …