हिमाचल में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की : प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश–  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर परोक्ष हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने वाले कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेदारी देकर पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी सत्ता में आई है और उनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री पद की दावेदार रहीं प्रतिभा सिंह ने राज्य में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित पार्टी की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए जिला और प्रखंड स्तर के नेताओं के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

उन्होंने पहले कहा था कि 11 दिसंबर को सरकार गठन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में धर्मशाला में रैली की घोषणा करने से पहले सुक्खू ने उनसे सलाह नहीं ली थी।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …